कैमूर : राम जानकी मंदिर ट्रस्ट के जमीन विवाद में फिर हुई हत्या, कोर्ट जाने के दौरान पीट-पीट कर हत्या

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां गुरुवार को जमीन विवाद में एक व्यक्ति की पीटपीट कर हत्या कर दी गई. कई राउंड फायरिंग भी किया गया. भभुआ सदर अस्पताल में इलाज के दौरान रामचन्द्र राम की मौत हो गई. परिजनों ने दुबे के सरैया गांव के पांच लोगो पर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना चैनपुर थाना के दुबे के सरैया गांव के पास की है.

बताया जाता है कि मृतक अपने तीन-चार साथी के साथ ऑटो से जमीन मामले में भभुआ सिविल कोर्ट तारीख पर जा रहे थे कि सरैया गांव के पुल के पास पहले से खड़े पांच लोगो ने लाठी, डंडे, रॉड व बंदूक से हमला बोल दिया. कोई कुछ समझ पाता तब तक मृतक पूरी तरह घायल हो गया. घायल को पहले चैनपुर पीएचसी लाया गया जिसके बाद उसे भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं सूचना पर सैकड़ो लोग भभुआ सदर अस्पताल पहुंच गए.
घटना के संबंध में मिठाई लाल चौहान और भाकपा माले के मोर्ध्वज सिंह ने बताया कि राम जानकी मंदिर जमीन में पहले से चल रहे विवाद में आज कोर्ट के तारीख में मृतक रामचन्द्र राम अपने लोगो के साथ भभुआ सिविल कोर्ट जा रहे थे तभी सरैया गांव के पुल के पास पहले से खड़े पांच लोगो ने ऑटो पर सवार रामचन्द्र राम पर लाठी, डंटे व रॉड हमला बोल दिया और उसपर गोली चला दी. जिसके बाद आरोपी चलते बने और घायल रामचन्द्र राम को पहले चैनपुर पीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बता दें कि जमीन पर अब तक दो लोगों की हत्या हो चुकी है. राम जानकी मंदिर के ट्रस्ट जमीन चैनपुर क्षेत्र में सैकड़ो बिगहा है जिसपर जमीन कब्जे को लेकर अक्सर विवाद होता है. और अब हत्यायें भी होने लगी है. मृतक महादलित परिवार से था, परिजनों ने पांच लोगो के खिलाफ पुलिस को बयान दर्ज कराया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.