कैमूर : सांसद मनोज तिवारी और छेदी पासवान ने किया ग्रामीण सड़क का उद्घाटन
कैमूर में मंगलवार को दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और सासाराम के सांसद छेदी पासवान ने संयुक्त रूप से पुसौली पावर ग्रीड के पास सीएसआर के तहत निर्मित एक ग्रामीण सड़क का उद्घाटन किया.
बता दें कि यह सड़क पावर ग्रीड पुसौली से अतरवलिया तक बनाई गई है. इसमे कुल लागत एक करोड़ 41 लाख रुपए लगा है. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि इस इलाके का और विकास करना है इसके लिए जिला प्रशासन ततपर है. उन्होंने कहा कि यहां स्पोर्ट्स एकेडमी का भी निर्माण 2024 से पहले किया जाएगा.
इसके पूर्व मनोज तिवारी ने पावर ग्रीड परिसर में वृक्षारोपण भी किया. समारोह में कैमूर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी दिलनवाज़ अहमद एवं पावर ग्रीड के डीजीएम सुनीत कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.