कैमूर : मोटरसाइकल चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ पांच चोर गिरफ्तार
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ पांच चोरों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि बीते 25 अक्टूबर को रात्रि में गस्ती के दौरान चैनपुर थाना अंतर्गत भुवालपुर पेट्रोल टंकी के पास से अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों को चैनपुर पुलिस ने बाइक चोरी के संदेह के आधार पर पकड़ा था. जिसके बाद सभी को थाने लेके आने के बाद तीनों व्यक्तियों से पुलिसिया पूछताछ कि गई तो इन्होंने अपने दो और साथियों का नाम बताया जो इनके साथ मिलकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने उन दोनों चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चार चोरी के बाइक को बरामद किया है.
बरामद मोटरसाइकिल में अपाचे बाइक, सीटी हंड्रेड, हीरो स्पलेंडर एवं हीरो स्पलेंडर प्लस है. वहीं भभुआ डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि यह कितने दिनों से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं और कितना अभी तक बाइक चुरा चुकें हैं इसको लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हालांकि इनके ऊपर शराब बेचने का भी आरोप है और ये लोग चोरी किया हुआ बाइक चोर गिरोह बेचते थे. पकड़े गए पांचों चोरों के नाम गोरख बिंद, राजगृह कुमार, अजई कुमार, बिंदू बिंद और शशि कुमार बिंद बताये गये हैं. यह सभी गिरफ्तार चोर भभुआ थाना क्षेत्र के ही निवासी है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.