Abhi Bharat

कैमूर : आधा दर्जन से अधिक किन्नरों ने कराया एचआईवी जांच

कैमूर में बुधवार को भभुआ सदर अस्पताल में आधा दर्जन से अधिक की संख्या में आये किन्नरों ने अपना एचआईवी जांच करवाया और उसके बाद मेल-फीमेल से लेकर अन्य थर्ड जेंडर के लोगों से एचआईवी जांच कराने की अपील की.

एचआईवी जांच कराने आई थर्ड जेंडर की नैना किन्नर ने बताया कि देश मे लगातार खतरनाक बीमारी अपना पांव पसार रहा है. जिसको लेकर देश के सभी लोगों में इसका डर बना हुआ है. इसके साथ ही एचआईवी भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिसको लेकर हम अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों को लेकर भभुआ सदर अस्पताल में एचआईवी जांच करवाने के लिये आये हैं.

उन्होंने बताया यह करवाने देश सभी नागरिकों के लिए एक नागरिकता का धर्म है. क्योंकि इस समय अधिकतर जो बच्चें मां के गर्भ से जन्म ले रहे हैं उनको भी हो जा रहा है, जो कि माता-पिता की गलती के कारण छोटे-छोटे बच्चों को यह भुगतना पड़ रहा है. इसलिए हम लोग चाहेंगे कि अपने परिवार के सुरक्षा के लिये एचआईवी जांच जरूर करवाएं, ताकि हमारा देश एचआईवी मुक्त रहे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.