Abhi Bharat

कैमूर : क्वारेंटाइन सेंटर पर प्रवासियों ने किया हंगामा

कैमूर में बुधवार की रात रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय के बंदीपुर स्तिथ ग्राम भारती कॉलेज में बनें क्वारेंटाइन सेंटर पर प्रवासियों ने मुख्य गेट पर आकर हंगामा भी किया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें समझा भुझाकर मामले को शांत कराया.

क्वारेंटाइन सेंटर पर हंगामा करने वाले प्रवासियों ने बताया कि उन्हें मेनू के अनुसार खाना मिलना तो दूर की बात है जैसे-तैसे घटिया खाना दिया जाता है. जिसकी शिकायत कई दफा बीडीओ और सीओ से करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तब जाकर हंगामा किया. प्रवासियों ने बताया कि सेंटर पर न तो ढंग का शौचालय है न ही उन्हें मच्छरदानी मिला है. ऐसे में उन्हें काफी परेशानी होती है. वहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि तबियत खराब होने पर उन्हें दवा तक उपलब्ध नहीं कराई जाती है. सेंटर पर मौजूद पदाधिकारी कहते है कि बीडीओ साहेब की तबियत खराब है अपना इलाज कराएंगे या तुम लोगो की.

वहीं रामगढ़ के अंचलाधिकारी हेमेंद्र कुमार ने कहा कि केवल इस सेंटर पर कुछ लोग विरोध कर रहें है बाकी कहीं कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने बताया कि पेपर की कटिंग कहीं से प्रवासियों को मिल गया जिसको पढ़कर सुविधा को लेकर विरोध करने लगे. फिर सभी को समझा बुझा दिया गया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.