कैमूर : रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

कैमूर में गुरुवार को रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान एक 65 वर्षीय अधेड़ की ट्रेन में टक्कर होने से मौत हो गयी. मृतक बेगूसराय का रहने वाला राम नारायण साहनी बताया गया है, जो मोहनिया में रहकर सब्जी मसाले की फेरी करता था. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर आये परिजन और जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया. घटना भभुआ रोड रेलवे ट्रेक के डढ़वा के पास की है.

बताया जाता है कि मृतक रामनारायण साहनी आज सुबह 5 बजे भभुआ रोड के डढ़वा के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहा था कि इसी बीच ट्रेन आ गई. जिसकी चपेट में आने से ट्रेन की टक्कर लगने से उस अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. यह देख स्थानीय लोगों की वहां भीड़ इकठ्ठा हो गई. जिसके बाद किसी ने मृतक को पहचान लिया और भभुआ रोड जीआरपी पुलिस को चूकना दी. फिर उसके घर बेगूसराय सराय उसके परिजनों को सूचना दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल में लाया.
वहीं जीआरपी ने शव का पोस्मार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया. उधर, मृतक के परिजनों ने सरकारी मुआवजे की मांग की है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.