कैमूर : जिले के कुल 27 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू, 31,720 परीक्षार्थी हो रहें सम्मिलित
कैमूर में बुधवार को मैट्रिक की परीक्षा अपने नियत समय से शुरू हो गयी. जिसके लिए जिले भर में कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. जिनमें कुल 31,720 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं.
बता दें कि चार आदर्श परीक्षा केंद्र भी बनाये गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीटीवी कैमरे और वीडियो ग्राफी के निगरानी में परीक्षा ली जा रही है. वहीं कोरोना काल मे पहली बार हो रहे मैट्रिक परीक्षा को लेकर छात्रों में काफी खुशी देखी गयी.
छात्रों का कहना था कि इसबार घर में खुद से ही अच्छी तैयारी किए और कोचिंग में भी पढ़े. सभी केंद्र पर परीक्षार्थियों को कड़ी जांच पड़ताल के परीक्षा केंद्र में जाने दिया गया. वहीं संजय शहीद महिला कॉलेज भभुआ, परीक्षा केंद्र के प्रिंसिपल तारा सिंह ने बताया कि कोरोना के गाइडलाइन और बिहार परीक्षा समिति के गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा ली जा रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.