कैमूर : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा, हड़ताली नियोजित शिक्षक परीक्षा से रहें अलग
कैमूर में आज मैट्रिक की परीक्षा निर्धारित समय से शुरू हो गयी. वहीं बिहार सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी प्रारंभिक नियोजित शिक्षक संघ के शिक्षक मैट्रिक की परीक्षा में शामिल नहीं हुए और स्कूलों में तालाबंदी कर जिले भर के नियोजित शिक्षक जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करते रहें.
बता दें कि समान कार्य समान वेतन की अपनी मांग को पूरा नहीं होने से सूबे के नियोजित शिक्षक सरकार नाराज हैं और उन्होंने आज से शुरू हुई मैट्रिक परीक्षा के बहिष्कार की घोषणा कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. शिक्षकों का साफ कहना है कि जब तक सरकार समान कार्य के समान वेतन नहीं देगी हड़ताल जारी रहेगा.
गौरतलब है कि कैमूर में मैट्रिक परीक्षा को लेकर कुल 24 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. जिनपर 27755 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. पहले दिन कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.