कैमूर : विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां एक विवाहिता ने फंखे से लटक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना भभुआ थाना क्षेत्र के भेकास गांव की है.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक विवाहिता भभुआ थाना क्षेत्र के भेकास गांव निवासी अभिषेक उपाध्याय की 20 वर्षिय पत्नी सोनाली कुमारी उर्फ रिचा बताई गई है. वहीं विवाहिता के ससुर ने महेंद्र उपाध्याय ने बताया कि जब घर मे कोई नहीं था तब वह दो तल्ला मकान में पंखा फंदा से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद हम लोग घर पर आये तो देखा कि इसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. जिसके बाद मैंने इसके मैके वालों को और पुलिस को घटना की सूचना दिया.
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव घर के पलंग से बरामद किया और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच में जुट गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.