कैमूर : कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन को लेकर डीएम-एसपी की मौजूदगी में शाम छः बजे बंद कराये गयें बाजार और दुकान
कैमूर में सोमवार को भभुआ शहर के एकता चौक पर डीएम और एसपी की मौजूदगी में शाम छः बजे बाजार और दुकानों को बंद कराया गया.
बता दें कि बिहार सरकार के गाइड लाइन के अनुसार सभी दुकानदारों को शाम छः बजे दुकानें बंद कर लेने का निर्देश दिया गया है, जिसके अनुपालन को लेकर आज पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवान के साथ शहर के सभी दुकानों को छः बजे तक बंद करवाया गया. इसके साथ दुकानदारों को निर्देश भी दिया गया कि बिहार सरकार के दिए गए गाइडलाइन का पालन करें ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से अपने आप को बचाया जा सके.
वहीं कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला ने बताया कि पहले सभी दुकानदारों को सुबह 6:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक खुलने का अनुमति दिया गया था लेकिन दोबारा बिहार सरकार के गाइडलाइन के अनुसार 6:00 बजे तक दुकान को बंद करना है. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि मास्क जांच अभियान प्रतिदिन चलाया जा रहा है. इसके साथ ही सभी नियमों को पालन करने के लिए आम लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है और कल से शहर में मास्क जांच अभियान को लेकर काफी तेज कर दिया जाएगा ताकि आमलोग मास्क लगाकर घर से ही निकलेंगे. उन्होंने बताया कि रात्रि 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है जो कर्फ्यू के दौरान आवश्यक व्यक्ति घूमते हुए देखा जाएगा तो वैसे व्यक्ति पर सरकार के दिये गए गाइड लाइन के अनुसार सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई भी किया जा सकता है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.