कैमूर : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

कैमूर में दुर्गावती रेलवे स्टेशन के समीप पंडित दीनदयाल गया रेलखंड मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्णपूरा पिपरा गांव निवासी बालेश्वर सिंह का 22 वर्षीय पुत्र गदेला कुमार के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि युवक अपने मामा गांव के लिए जा रहा था. इसी क्रम में रेलवे ट्रैक को क्रॉस करने के दौरान युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा कर सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के बारे में मृतक के पिता बालेश्वर सिंह ने बताया कि मेरा पुत्र अपने मामा के घर कुदरा जा रहा था, तभी दुर्गावती रेलवे ट्रेक पार करने के दौरान मालगाड़ी के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद जीआरपी पुलिस के द्वारा हमलोगों को सूचना मिली तो हम लोग वहां पहुंचे, जहां से शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया गया. पुलिस और परिजनों की मदद से शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौप दिया. वहीं इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.