कैमूर : रामगढ़ में खाद और यूरिया वितरण के नाम पर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
कैमूर के रामगढ़ में किसानों को यूरिया और खाद वितरण के नाम पर लॉकडाउन के नियम और सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. लेकिन न तो आम आदमी अपने और अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सचेत हो रहा है और ना ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन द्वारा ही इसके रोकथाम के लिए कोई कदम उठाया जा रहा है.
बता दें कि रामगढ़ थाना के महज 200 मीटर दूरी पर स्थित पेट्रोल टंकी के समीप बिस्कोमान भवन पर इन दिनों किसानों के बीच यूरिया और खाद का वितरण किया जा रहा है, जिसके लिए किसानों की लंबी लाइन लग रही है जिसमे खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. खाद और यूरिया लेने आये अधिकतर किसान बिना मास्क लगाए कतार में एक दूसरे के शरीर मे शरीर सटाकर खड़े हो रहे हैं वहीं बिस्कोमान कर्मी भी बगैर मास्क लगाए हैं किसानों को खाद और यूरिया दे रहे हैं.
वहीं रामगढ़ प्रशासन केवल खानापूर्ति करने में जुटा हुआ है. कोरोना महामारी और उसके बढ़ते संक्रमण को देख राज्य भर में 16 जुलाई से 31 अगस्त तक जारी लॉकडाउन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी हेमेंद्र कुमार और रामगढ़ थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह प्रतिदिन लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को मास्क लगाकर ही घर से निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमो के पालन को लेकर बाजार भर में घूम घूमकर उदघोषणा और चेतवानी देते हैं, लेकिन समीप ही बिस्कोमान भवन में हो रहे क्रिया-कलापों से अंजान और मौन बने हुए हैं. यहां न तो प्रशासन को कोई मतलब है न लोगों को कोरोना से कोई डर. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.