कैमूर : राइस मिल में चल रहा था शराब का धंधा, अंग्रेजी शराब की खेप के साथ पांच गिरफ्तार
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां राइस मिल की आड़ में शराब का कारोबार करने का खुलासा हुआ है. घटना कुदरा थाना क्षेत्र स्थित राइस मिल की है. जहां से पुलिस ने अंग्रेजी शराब की भारी खेप के साथ राइस मिल मालिक और उसके मुंशी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
घटना की जानकारी देते हुए कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पुलिस को सूर्या राइस मिल में शराब की खेप उतारे जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद रविवार को पुलिस ने वहां छापेमारी की तो चावल की बोरियों में छिपाई गयी अंग्रेजी शराब की करीब साढ़े छः सौ बोतले बरामद हुई. वहीं राइस मिल में लगे सीसीटीवी के फुटेज में भी रात को गाड़ी से शराब की खेप उतारे जाने की वीडियो मिली. जिसके बाद राइस मिल मालिक और उसके मुंशी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
एसपी ने बताया कि शराब की तस्करी का मुख्य सरगना रोहतास जिले का है जो अपने साथी के साथ फरार है. सीसीटीवी की फुटेज में दोनों की तस्वीर शराब उतारने के दौरान नजर आयी है. दोनो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि दोनों पर रोहतास और कैमूर में पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि यह भी जांच को जा रही है कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.