कैमूर : आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मजदूर की मौत, तीन दिनों बाद मिला शव
कैमूर में आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. जिसका शव तीन दिनों बाद बरामद हुआ है. वहीं सूचना पर भगवानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है. मृतक मजदूर बुची राम भगवानपुर थाना क्षेत्र के घोसिया गांव का बताया जाता है.
बताया जाता है कि शनिवार की शाम मृतक मजदूर डीहरिया खेत घूमने गया था. इसी बीच शाम में तेज आंधी-पानी और आकाशीय बिजली चमकने लगी और खेत घूमने गए घोसियां गांव के बुची राम की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी. जब मृतक देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने रिश्तेदारी में जाने का अनुमान लगा लिया, क्योंकि मृतक द्वारा खेत पर जाने के बारे में नहीं बताया गया था. फिर परिजनो द्वारा अपने रिश्तेदारी में फोन बातचीत कर जानकारी प्राप्त किया. जब कुछ जानकारी नहीं तो काफी खोजबीन किया फिर भी पता नहीं चला.
सोमवार को जब किसी किसान ने खेत घूमने के दौरान शव को खेत में देखा तो इसकी सूचना परिजनो को दी. इसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों भगवानपुर पुलिस को दी. सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.