Abhi Bharat

कैमूर : जिप सदस्य लल्लू पटेल ने की पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्थान की जांच

कैमूर में भभुआ प्रखंड के सारंगपुर मौजा में बिहार सरकार के द्वारा बनाया गया पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्थान का आज जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के द्वारा जांच किया गया. जांच के दौरान पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्थान में बहुत सारी कमियां पाई गई हैं.

इस संबंध में जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा बनाया गया पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्थान में बिहार के विभिन्न जिलों से आकर छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं. छात्रों का कहना था कि बिजली कटने पर पानी की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो जा रही है. इस उमस भरी गर्मी में पढ़ने में हाल बेहाल हो जा रहा है और साफ-सफाई का भी कोई व्यवस्था नहीं है. यहां तक की टीचर भी नहीं है, हर विषय में टीचर की कमी है. छात्र-छात्राओं ने कहा कि कई जगह आवेदन देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुआ, उसके बाद जिला परिषद द्वारा जांच किया गया तो पारा मेडिकल कॉलेज में बहुत सारी कमियां पाई गई हैं.

वहीं जीप सदस्य लल्लू पटेल ने बताया कि सिविल सर्जन कैमूर एंव जिला प्रबंधक से बात कर यहां की समस्याओं का निदान कराने के लिए कहा गया है, ताकि इस कॉलेज में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को सारी सुविधा मुहैया हो सके. वहीं इस संबंध में सदर अस्पताल के डीपीएम ऋषिकेश जयसवाल ने जानकारी देते हुए बताए कि सोमवार को ऑर्डर निकाल दिया जाएगा, ताकि जल्द ही साफ-सफाई और उसमें जनरेटर की व्यवस्था हो जाए जहां पढ़ रहे छात्र छात्राओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो सकेगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.