कैमूर : बिहार मॉडल के मुद्दे पर जेडीयू लड़ेगा यूपी में विस चुनाव- मंत्री श्रवण कुमार
कैमूर में गुरुवार को जेडीयू के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार यूपी में प्रचार करने के लिए जाते वक्त मोहनिया पहुंचे जहां उनके कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने मीडिया से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह से बिहार में जेडीयू 17 सालों से रहते हुए बिहार को जिस ऊंचाई पर ले गई है वह आज तक किसी ने नहीं किया. बिहार मॉडल का अनुसरण देश के सभी राज्य कर रहे हैं. प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाएं सात निश्चय वह हर घर नल जल योजना को जिस तरह से बिहार में मूर्त रूप दिया है. वह देश के किसी अन्य राज्य में देखने को नहीं मिलेगा. इस योजना को बेहतर ढंग से पूरा करने पर प्रधानमंत्री ने भी सराहना किया है. बिहार ने जिस तरह से विकास किया है वह पूरे देश के लिए गौरवान्वित का विषय है. जेडीयू उत्तर प्रदेश में भी बिहार मॉडल के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगा. जेडीयू भले ही पूरी सीटों पर अपनी प्रत्याशी खड़ा नहीं किया है लेकिन जो सीटों पर प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं उस सीट पर जीत निश्चित है.
बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने भी अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. अपने पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में वोटरों से वोट लुभाने के लिए बिहार के जेडीयू के कई दिग्गज नेता अब उत्तर प्रदेश की ओर रुख करने लगे हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.