कैमूर : जाप जिलाध्यक्ष ने चुनाव चिन्ह ‘कैंची’ मिलने पर चुनाव आयोग को दिया धन्यवाद
कैमूर में गुरुवार को जन अधिकार पार्टी (जाप) के जिलाध्यक्ष शास्त्री सिंह यादव ने निर्वाचन आयोग को जाप के लिए कैंची छाप चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने पर खुशी जाहिर की और तहे दिल से बधाई व धन्यवाद दिया.
बता दें कि भभुआ शहर के वार्ड नम्बर 25 में पूरब पोखरा पर स्थित जन अधिकार पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जाप जिलाध्यक्ष ने बताया कि देश के भगवान रूप जनता को बताना चाहता हूं कि देश के पूंजीपतियों को बढ़ावा देने वाले, गरीब किसान मजदूर नौजवान को खाई में ढकेलने वाले भाजपा और एनडीए गठबंधन नीतीश कुमार हमारे आदरणीय नेता जन नायक पप्पू यादव के जन अधिकार पार्टी के लोकप्रियता को बढ़ते देखकर भाजपा और एनडीए गठबंधन वालो ने पूरी ताकत के साथ चुनाव चिन्ह हॉकी बोल कटवाने का काम किया. लेकिन मैं निर्वाचन आयोग को बार-बार बधाई देता हूं कि चुनाव चिन्ह कैंची छाप देकर बहुत ही अच्छा काम किये हैं. जिससे कि सामन्नति एवं मनुवादी भ्रष्टाचारियों के उड़ते हुए पंख को हमारे जन अधिकार पार्टी देश के नेता व जन नायक पप्पू यादव और राष्ट्रीय महासचिव शाहाबाद प्रभारी रामचन्द्र यादव मिलकर चुनाव चिन्ह कैंची से कतरने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि नौजवान, किसान, बेरोजगार और मजदूरों को उनका हक दिलाने का काम करेंगे और कैमुर के चारो विधानसभा सीट पर कमर कस कर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.
प्रेस वार्ता के दौरान जाप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजमोहन सिंह यादव, भभुआ प्रखंड अध्यक्ष संजय राम, नगरअध्यक्ष मंटू खान, मोकरी मुखिया जयशंकर बिहारी आदि बहुत से कार्यकर्ता मौजूद थे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.