कैमूर पुलिस ने बनारस सेअंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार
रजनीश कुमार गुप्ता
भभुआ में पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की दो बोलेरो, एक मार्शल और दो मोबाइल फोन बरामद किया है.
बता दे कि दो दिन पहले दुर्गावती थाना क्षेत्र से एक बोलेरो की चोरी हुई थी. जिसकी पुलिस ने जाँच शुरू की तो गाड़ी सासाराम टोल प्लाजा के पास से बरामद की गई. जिसके बाद यह खुलासा हुआ कि वाहन चोर गिरोह के सदस्य वाहनो को चोरी कर बिक्री कर दिया करते थे. मामले में पुलिस ने अंतराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य को कैमूर से गिरफ्तार किया.
घटना के सम्बन्ध में कैमूर एसपी हर प्रीत कौर ने गुरूवार को प्रेस वार्त्ता कर बताया कि दुर्गावती थाना से एक बोलेरो की चोरी हुई तो गाड़ी मालिक ने थाने पर आवेदन दिया. पुलिस जाँच में जूट गई. जाँच के दौरान सासाराम टोल प्लाजा पर वाहन बरामद किया गया. जब पुछ-ताछ किया गया तो बनारस के जितेंद्र पांडेय का नाम आया जो वाहन गिरोह के मुख्य सरागना था. बनारस में भी तीन वाहन चोरी करने का मामला दर्ज है. इसपर गैंगस्टर एक्ट भी लगा हुआ है. कैमूर पुलिस ने बनारस जाकर जितेन्द्र पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया और कैमूर ले आई . उसके बाद उसने हजारीबाग के क्यूम अंसारी और मो.मेराज खाँ का नाम बताया. पुलिस ने उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर अन्य गाड़ियों की बरामदगी की गयी. फिलहाल, पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
Comments are closed.