कैमूर : जल जीवन हरियाली के तहत किसान चौपाल लगाकर बायोचार उत्पादन इकाई से संबंधित किसानों को दी गई जानकारी
कैमूर में सोमवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र के भैरवपूर गांव में किसान चौपाल लगाकर जल जीवन हरियाली के तहत बायोचार उत्पादन इकाई से संबंधित किसानों को जानकारी दी गई. जहां किसान चौपाल में अगल-बगल के कई गांव के किसान शामिल थे. वहीं अधौरा कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ मनीष कुमार के नेतृत्व में यह किसान चौपाल लगाया गया था.
उन्होंने बताया कि कैमूर के किसानों के लिए जल जीवन हरियाली के तहत बायोचार से संबंधित जानकारी देने के लिए बाहर से कृषि पदाधिकारी आए हुए हैं. किसान अपने फसल को काटने के बाद पराली को कैसे प्रयोग कर सकते हैं, इसके बारे में भी जानकारी दी जा रही है. वहीं शिक्षा प्रसार बिहार सरकार कृषि विश्वविद्यालय के निर्देशक डॉक्टर राज नारायण सिंह ने बताया कि बिहार सरकार ने एक कृषि क्षेत्र में उत्पादन और उत्पादक संरक्षण रखने के लिए नवाचारी कार्यक्रम शुरू किया है. जहां जलवायु के अनुकूल कृषि कार्यक्रम पांच साल तक कार्यक्रम संचालित किया जाएगा. जिसके लिए राज्य सरकार ने लगभग 300 करोड़ की राशि से आने वाले पांच सालों में कार्यक्रम चलेगा.
इस कार्यक्रम में मुख्य स्तंभ है फसल का बेहतरीनकरण क्राफ्ट अप्रूवमेंट में फसल को बेहतरीन तरीके से करना. क्राफ्ट अप्रूवमेंट जलवायु के अनुकूल उन्नत प्रभेद हैं जो जलवायु के परिवर्तन का कम से कम असर पड़ता है. उसके माध्यम से किसानों को बीच प्रदर्शन कराने का काम किया जा रहा है. जिससे कि जलवायु के प्रभाव से किसानों का जो भी फसल का उत्पादन होता है कम से कम फसल पर प्रभाव हो सके. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.