कैमूर : धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस व आजादी का अमृत महोत्सव, डीएम ने किया झंडोत्तोलन
कैमूर में सोमवार को स्तंत्रता दिवस और आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. भभुआ जगजीवन स्टेडियम में डीएम नवदीप शुक्ला ने तिरंगा फहराया. डीएम व एसपी सहित जनप्रतिनिधियों एंव पुलिस कर्मियों ने तिरंगे को सलामी दी.
वहीं झंडोत्तोलन के बाद डीएम नवदीप शुक्ला ने अपने संबोधन में सरकारी योजनाओं को बताया. डीएम ने बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना को एंव जनहितकरी योजनाओं को लोगों को बताया. जिसमे जलजीवन हरियाली, नल जल योजना, सात निश्चय योजना, शिक्षा व्यवस्था सड़क निर्माण योजना हर घर शौचालय, हरघर नलजल योजना सहित सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
साथ ही जिले में शराब के खिलाफ कियें गये कार्रवाई में शराब जब्ती, वाहन जब्ती की कार्रवाई को भी बताया. वहीं डीएम ने प्रशिक्षित ऑफिसरों को सम्मानित कर उनसे आगे और बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.