कैमूर : लॉकडाउन में पुलिस के भय से भागने के क्रम में पुल से नदी में गिरा अधेड़
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां जारी लॉकडाउन में पुलिस के भय से भागने के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति पुल के ऊपर से नदी में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार शाम करीब 6:00 बजे भभुआ एसबीपी कॉलेज के पीछे दूमदूम गांव में जाने वाली पथ पर घटी.
वहीं घटना के बाद घायल अधेड़ व्यक्ति को परिजनों द्वारा इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल भभुआ लाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल अधेड़ व्यक्ति भभुआ प्रोफेसर कॉलोनी निवासी देवनंदन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र मदन सिंह बताए गए हैं.
घटना के बारे में परिजनों ने बताया है कि शाम 6:00 वह एसबीपी कॉलेज के बगल से जाने वाले रास्ते से होकर दुमदुम जा रहे थे. इसी दौरान आगे पुलिस खड़ी थी. पुलिस को देखकर वह भागने के क्रम में पुल से नदी में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दुर्घटना में उनका दाहिना पैर फैक्चर हो गया. जिसके बाद इसकी सूचना उन्होंने मोबाइल से अपने घर वालों को दी. इसके बाद सूचना पर पहुंचे उनके पुत्र ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. डॉ विनय तिवारी के मुताबिक उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.