कैमूर : अररिया में पत्रकार विमल यादव की हत्याकांड के विरोध में पत्रकार ने संघ ने निकाला मार्च, डीएम-एसपी को दिया ज्ञापन
कैमूर में बुधवार को अररिया में हुए पत्रकार विमल यादव हत्याकांड के विरोध में कैमूर पत्रकार संघ ने नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के बैनर तले भभुआ में विरोध मार्च निकाल पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा, पत्नी को सरकारी नौकरी और स्पीडी ट्रायल चला कर दोषियों को फांसी की सजा देने की डीएम-एसपी को ज्ञापन दिया.
पत्रकारों ने कहा कि बिहार में कलम के सिपाही भी सुरक्षित नहीं है तो देश के लोकतंत्र को कैसे बचाया जाए. अररिया में जिस तरह पत्रकार विमल यादव को अपराधियो ने संगीन हत्या की उसका जितना भी निंदा किया जाए कम है. आज कैमूर पत्रकार संघ के सभी प्रिंट और इलोक्ट्रॉनिक के पत्रकारो ने विरोध मार्च निकल कर डीएम एसपी के माध्यम से बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन भेजा. पत्रकारों की मांग थी कि अररिया के दिवंगत पत्रकार विमल यादव के परिजनों को एक करोड़ राशि मुआवजे में दिया जाए, साथ ही उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दिया जाए और स्पीडी ट्रायल चला कर सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए. कैमूर पत्रकार संघ ने यह भी अल्टीमेट दिया कि हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन जारी रहेगा.
वही यूएनआई के पत्रकार बागेश्वरी द्विवेदी ने बताया कि हम कलम के सिपाही है जब देश मे कलम पर रोक लग जाए तो देश चलना मुश्किल हो जाएगा,बिहार सरकार पत्रकार हत्या कांड मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए आरोपियों को सजा दिलाए. वहीं नेशनल जर्नलिस्ट इंडिया इकाई कैमूर के जिलाध्यक्ष उदय शुक्ला ने बताया कि आज कैमूर पत्रकार संघ ने अररिया के पत्रकार विमल यादव हत्या कांड का स्पीडी ट्रायल चला कर सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए, साथ ही पत्रकार के आश्रितों को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए और पत्नी को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर डीएम एसपी के माध्यम से बिहार सीएम नीतीश कुमार को ज्ञापन भेजा गया है. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.