Abhi Bharat

कैमूर : लॉकडाउन में लोगों ने घरों में पढ़ी ईद की नमाज़, अल्लाह से की कोरोना महामारी को दूर करने की दुआ-फरमाइश

कैमूर में लॉकडाउन के दौरान सोमवार को मुस्लिम समुदाय ने यादगार तरीके से ईद मनाया. सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने पूरे परिवार के साथ अपने ही घर में पढ़े ईद की नमाज पढ़ी और अपने परिवार के साथ साथ देश व पूरी दयनीय की सलामती के लिए दुआ फरमाइश की.

बता दें कि सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों ने सोशल डिस्टेंस के साथ शांति पूर्ण रूप से ईद मनाया और एक दूसरे को गले लगाने के बजाए मुख से ही ईद की मुबारकबाद दी. एक महीना रमजान रहने के बाद रविवार के शाम को चांद देखने के बाद सोमवार को कैमुर के लोगों ने शांतिपूर्ण ईद मनाई.

वहीं भभुआ के रहने वाले रमजान अंसारी ने बताया कि सरकार के निर्देश का पालन करते हुए हम सभी मुस्लिम समुदाय के लोग अपने-अपने परिवार के साथ अपने अपने घर में ही ईद का नमाज पढ़े और ये दुआ मांगे है कि अल्लाह देश-दुनिया में फैले हुये इस महामारी को जल्द ही खत्म कर दे ताकि हमारे देश के लोग फिर से शांति और अमन से जी सके. उन्होंने कैमुर के सभी लोगों को ईद की बधाई देते हुए शांति पूर्ण ईद मनाने की अपील की. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.