कैमूर : शिक्षक प्रेमी संग फरार छात्रा के बयान को सुन कोर्ट ने प्रेमी के साथ रहने की दी अनुमति
कैमूर में गुरु-शिष्य के बीच प्रेम-प्रसंग और फिर शादी रचाने का मामला सामने आया है. वहीं पुलिस द्वारा छात्रा को बरामद किए जाने के बाद कोर्ट ने छात्रा की मर्जी के मुताबिक अपने पति के साथ ही रहने देने का फैसला सुनाया है. घटना करमचट थाना क्षेत्र की है. जहां कोचिंग पढ़ने गयी इंटरमीडिएट की छात्रा कोचिंग वाले शिक्षक के साथ फरार हो गयी थी.
करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के बनौली गांव के कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक गौतम चौधरी के घर से चेनारी थाने के पुलिस के सहयोग से छापेमारी का अपहृत छात्रा को बरामद किया गया है. वहीं नामजद अभियुक्त शिक्षक फरार है. बताया जाता है कि अभियुक्त शिक्षक छात्रा को शादी की नीयत से भगा कर हैदराबाद ले गया, जहां रह कर किसी प्राइवेट कंपनी में काम करने लगा. इस दौरान छात्रा ने शादी करने के बाद एक बच्चे को जन्म दिया. बरामद अपहृता को उस केस की अनुसंधानकर्ता सविता देवी द्वारा कोर्ट में ले जाकर 164 का बयान दर्ज कराया गया. कोर्ट में अपहृता का 164 का बयान दर्ज होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया कि अपहृता अपने ससुराल पक्ष में रहेगी. जिसके लिए पुलिस द्वारा ससुराल पक्ष के परिजनों को सौंप दिया जाए. जिसके बाद ससुराल पक्ष के परिजनों को अपहृता को सौंप दिया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि यह मामला करमचट थाना क्षेत्र के भलुहा गांव का है. जहां की एक इंटरमीडिएट छात्रा, रोहतास जिले के चेनारी में कोचिंग पढ़ने जाती थी. कोचिंग में ही शिक्षक और छात्रा के बीच बातचीत के दौरान प्रेम परवान चढ़ गया. दोनों जीने मरने की कसमें खाने लगे. गत 27 जनवरी 2021 को प्रतिदिन की तरह छात्रा 12 बजे कोचिंग पढ़ने के लिए चेनारी गयी थी. लेकिन वह देर शाम तक नहीं लौटी. परिजनों ने खोजबीन शुरू किया, तब छात्रा के पिता को जानकारी हुयी कि उनकी बेटी के साथ टीचर का बात चीत हो रहा था. टीचर व परिवार वाले शादी की नीयत से बेटी को भगा दिए हैं. इस मामले में बेटी का शादी के नियत अपहरण का प्राथमिकी करमचट थाने में पिता द्वारा दर्ज कराया गया. इधर छात्रा और शिक्षक हैदराबाद भाग कर शादी कर लिए.
थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को पुलिस को जानकारी मिली कि अपहृता हैदराबाद से टीचर के घर आई है. जिसके बाद करमचट थाने की पुलिस ने चेनारी पुलिस के सहयोग से बनौली गांव से छापेमारी कर अपहृता को 11 महीने बाद बरामद किया, जिसका एक माह बच्चा भी है. जिसके बाद पुलिस द्वारा भभुआ कोर्ट में ले जाकर 164 का बयान दर्ज कराया गया. कोर्ट ने 164 का बयान दर्ज कर अपहृता को ससुराल पक्ष को सौपने का आदेश दिया. जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोगो को अपहृता को सौंप दिया गया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.