कैमूर : भभुआ पीएचसी से लेकर उप-स्वास्थ्य के में ट्रू-नेट और आरटीपीसीआर को छोड़ केवल एंटीजन से हो रहा कोरोना का टेस्ट
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां कोरोना का टेस्ट केवल एंटीजन कीट के सहारे किया जा रहा है. पीएचसी से लेकर उप-स्वास्थ्य केंद्र तक सिर्फ एंटीजन से कोरोना का टेस्ट किया जा रहा है. जबकि हर पीएचसी में एंटीजन, आरटीपीसीआर एवं ट्रू-नेट टेस्ट का सैम्पल लिया जाना है, पर अधिकांश एंटीजन के रिपोर्ट से ही काम चल रहा है.
बता दें कि ट्रू-नेट का टेस्ट भभुआ सदर अस्पताल में होता है जिसका 24 घण्टे में रिपोर्ट आता है. जबकि आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए रोहतास एनएमसीएच जमुहार भेजा जाता है जिसमे दो दिन का समय लगता है. डॉक्टर भी मानते है कि जिले में आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा हो जाती और उसका मशीन लग जाता तो उसी दिन रिपोर्ट मिल जाता, जो बहुत बढ़िया रहता. दो दिन का समय लगने से काफी परेशानी होती है.
गौरतलब है कि अबतक जिले में 72 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. जिसको लेकर पीएचसी में टीका लगवाने से पहले आने वाले लोगों की जांच के लिए यह शिविर लगाया गया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.