Abhi Bharat

कैमूर : वज्रपात से महिला समेत चार की मौत

कैमूर में लंबे इंतजार के बाद हुई तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली ने कहर बरसाया है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन पुरुष और एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. घटना बीती देर रात की है. सभी मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाये.

इधर आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत के बाद गांवों में मातम का माहौल छा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसौडा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से चंदन कुशवाहा उम्र 25 वर्ष की मौत हो गई,चंदन कुशवाहा उस वक्त खेत में काम कर रहे थे. दूसरी घटना चैनपुर थाना के परसियां में घटित हुई, परसिया गांव निवासी बेचू बिंद की पत्नी लालती देवी 42 वर्ष शौच के लिए बधार में गई थी, तभी आकाशीय बिजली के आगोश में समा गई और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीसरी घटना सदर प्रखंड भभुआ के सोनहन के महुअत गांव की बताई जा रही है, जहां मंटू पासवान 35 वर्ष खेत की निगरानी करने गए थे, तभी उनके ऊपर आकाशीय बिजली गिरी जिससे उनकी भी मौके पर मौत हो गई. आकाशीय बिजली गिरने की चौथी घटना भभुआ प्रखंड के रामपुर गांव की बताई जा रही है, जहां संतोष कुशवाहा 37 वर्ष की मौत हो गई.

जिसके बाद परिवार के लोग कानूनी प्रक्रिया पूरी कराने के बाद शव को लेकर सदर अस्पताल भभुआ पहुंचे. जहां बारी-बारी से सभी शव का पोस्टमार्टम किया गया. दरअसल आकाशीय बिजली से मौत के मामले में राज्य सरकार द्वारा आपदा राहत कोष से चार लाख मुआवजा देने का प्रावधान है. मौसम विभाग ने सोमवार की सुबह ही बिहार के 20 जिलों को अलर्ट किया था. जिसमें बताया गया था कि 10 -12 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है, जबकि आठ 10 जिलों में हल्की बारिश होगी. पर मौसम विभाग के इस सतर्कता के बाद भी कैमूर जिले में चार लोगों की आकाशीय बिजली लगने से मौत हो गई. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.