कैमूर : जहरीली घास खाने से चार मवेशियों की मौत

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां भभुआ में खेत में घास खाने से चार मवेशियों की मौत हो गयी. डॉक्टरों ने घास में पॉइज़निंग सब्सटांस मिलने की आशंका जताई है. वहीं मवेशियों की मौत के बाद पूरे गांव हड़कंप और कोहराम मच गया है.

बताया जाता है कि खेत का किसान अपने खेत को जुताई कराना वाला था जिसको लेकर उसने कई पशुपालको से अपने मवेशियों को चरने के लिए भेजने की बात कही. जिसके बाद पशुपालकों ने अपने मवेशी को लेकर खेत में घास खिलाने लगे. इसी बीच कई मवेशी जमीन पर गिर झटपटाने लगे. तबियत खराब होने पर मवेशियों पर पानी डाला गया, कई उपाए किए गए पर चार मवेशियों की मौत हो गई.

पशुपालकों को एक लाख से ज्यादा की लागत का नुकसान हुआ है. जिसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की. वहीं मवेशी चिकित्सक कृष्णकांत शर्मा का कहना है कि कई घास ऐसे होते हैं जिनमें जहरीले तत्व होते हैं, जिन्हें खाने से मौत हो सकती है. उन्होंने कहा कि मृत्त चारों मवेशियों को पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट पटना जांच के लिए भेजा जाएगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.