Abhi Bharat

कैमूर : लूट की गलत सूचना दर्ज कराने वाले सीएसपी संचालक समेत चार गिरफ्तार, वायरल वीडियो से हुआ सत्यता का खुलासा

कैमूर में बुधवार को एक सीएसपी संचालक की मनमानी और गुंडागर्दी देखने को मिली जिसके बाद पुलिस ने सीएसपी संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. घटना सोनहन थाना क्षेत्र के कैथी गांव की है.

मिली जानकारी के मुताबिक, गांव के एक सीएसपी संचालक ने पहले अपनी ग्राहक से मारपीट करते हुए लाठी से उसकी पिटाई की और फिर पुलिस को एक लाख रूपए लूट की गलत सूचना दे डाली. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संचालक सहित उसके चार लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

बता दें कि जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कैथी गांव का एक बैंक सीएसपी संचालक एक ग्राहक को दौड़ाकर पीट रहा है. बताया जा रहा है ग्राहक सीएसपी केंद्र से पैसा निकालने गया था. लेकिन वहां उसका विवाद संचालक से हो गया और ग्राहक वापस बाइक से लौट रहा था तो संचालक ने पीछे से उसपर अपने तीन-चार साथियों के साथ मिलकर हमला करते हुए लाठी-डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी. वायरल वीडियो को देखने के बाद पुलिस हरकत में आई और फिर संचालक समेत उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मंगलवार की दोपहर उन्हें संचालक द्वारा सूचना दिया गया कि उनके केंद्र से एक लाख की लूट हो गई है और उनके साथ मारपीट किया गया है. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पुलिस को भेजा गया. लेकिन, जांच में यह मामला उलटा निकला. संचालक ने पुलिस को गलत सूचना दिया था. उसके केंद्र से कोई लूटपाट नहीं हुई थी. बल्कि संचालक ने अपने एक ग्राहक के साथ मारपीट की थी और खुद को बचने के लिए पुलिस को झूठी सूचना दी थी. मौके पर पहुँचकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो कोई लूट नहीं हुई थी. बल्कि संचालक और उनके कुछ साथियों द्वारा ग्राहक के साथ मारपीट किया गया था और उसका वीडियो वायरल किया गया था. एसपी ने बताया कि संचालक सहित चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.