कैमूर : भभुआ दत्तक गृह के कर्मियों की लापरवाही के कारण पांच माह के बच्ची की मौत

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां भभुआ दत्तक गृह में कर्मियों की लापरवाही से एक पांच माह के बच्ची की मौत हो गई. बच्ची ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
बताया जाता है कि बच्ची को मां ने जन्म देने के बाद मरने के लिए सड़क किनारे फेक दिया था. जिसके बाद औरंगाबाद चाईल्ड लाइन बच्ची को इलाज करने के बाद भभुआ बाल दत्तक गृह में भेजा था. दत्तक केंद्र में बच्ची निशि कुमारी की देख भाल हो रहा था, पर कर्मियों के लापरवाही के कारण बच्ची बीमार हो गयी. फिर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज उसकी मौत हो गयी.
मौत का कारण ठंढ लगना बताया जा रहा है. गौरतलब है कि डीएम के सख्त आदेश के बाद भी दत्तक केंद्र कुव्यवस्था का आलम है, जिसके कारण वहां एक साल में आज दूसरी मौत की घटना हुई है. ठंड शुरू भी हो गया पर आज तक रूम हीटर भी संस्था द्वारा व्यवस्था नहीं कराया गया है, जिससे अबोध बच्ची की मौत हो गई. फिलवक्त, मामले की जांच में अधिकारी जुटे हुए है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.