कैमूर : लूट की बाइक और 17 हजार रुपये के साथ पांच लुटेरे गिरफ्तार

कैमूर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां मोहनिया पुलिस ने एनएच-2 पर लूटपाट करने वाले गिरोह का उद्भेदन करते हुए एक बाइक और 17 हजार नगद रुपये के साथ पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि लूटपाट का नेतृत्व मूकबधिर राहुल कुमार और सुनील कुमार उर्फ शेट्टी करते थे, जो आज पुलिस के हत्थे चढ़ गए. कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि 14 जून को एनएच-2 पर इनलोंगो ने पहले शराब का सेवन किया और उसके बाद मुठानी के पास अपाची बाइक से अपने घर जा रहे जयराम नामक युवक को स्विफ्ट कार से पहले पीछा किया और ओवरटेक कर बाइक, 17 हजार रुपए और चैन लूटकर वहां से फरार हो गए थे.
एसपी ने बताया कि थाने में मामले के दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर मोबाइल ट्रैक कर छः में से पांच लुटेटो को गिरफ्तार किया है और एक लूटेरा अभी भी फरार है, पुलिस उसे भी पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.