कैमूर : अप्रवासी मजदूरों को लेकर पहली श्रमिक ट्रेन रवाना

कैमूर में मंगलवार को अप्रवासी मजदूरों के लिए कर्मनाशा रेलवे स्टेशन से पहली श्रमिक ट्रेन को रवाना किया गया. यह ट्रेन कर्मनाशा से दानापुर, बरौनी और कटिहार जाएगी.

बता दें कि ट्रेन से 1320 अप्रवासी मजदूरों को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी दिलनवाज अहमद और रेल मंडल पंडित दिन दयाल उपाध्याय के डीएसओ रूपेश कुमार के साथ प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों ने ताली बजाकर रवाना किया. ट्रेन में 18 कोच लगे हैं. ट्रेन में चढ़ते समय मजदूरों में खुशी की लहर देखने को मिली.

वहीं डीएम ने बताया कि किसी भी मजदूर से किराया नहीं लिया गया है. ट्रेन कर्मनाशा से पंडित दिन दयाल उपाध्याय होते हुए दानापुर के रास्ते बरौनी व कटिहार तक जाएगी ट्रेन. बीच में ट्रेन कहीं नहीं रूकेगी. उन्होंने कहा कि मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराते हुए ट्रेन में बिठाया गया और खाना की भी व्यवस्था की गई. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.