कैमूर : दो पक्षों के बीच गोलीबारी, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां दो पक्षों के बीच हुए विवाद में जमकर गोलीबारी हुई, जिसमे एक व्यक्ति गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना सोनहन थाना क्षेत्र के ओदार गांव की है.
बताया जाता है कि शुक्रवार को चबूतरे पर बैठने को लेकर दो पक्षों विवाद हो गया. जिसमें मारपीट के बाद दोनों पक्षों द्वारा गोली बारी भी की गई. गोलीबारी में धर्मवीर गुप्ता को गोली लग गयी. जबकि भोला गुप्ता डंडे पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ में भर्ती कराया गया. स्थिति सामान्य ना होने पर दोनों को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरे पक्ष के रोहित कुमार एवं संदीप सिंह मामूली रूप से जख्मी हैं, जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है.
घटना की सूचना मिलने पर एसपी दिलनवाज अहमद सहित अपर पुलिस अधीक्षक एवं डीएसई भभुआ अजय प्रसाद, अंचल पुलिस निरीक्षक भभुआ एवं भभुआ थाना प्रभारी और सोनहन थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ छापेमारी करने पर दोनों पक्षों से कुल लोगों को हिरासत में लिया गया. एसपी ने बताया कि घटना की वीडियो फुटेज भी बरामद की गई है जिसके आधार पर अन्य लोगों की भी धड़ पकड़ के लिए शिनाख्त की जा रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.