कैमूर : मछली मारने के विवाद में मारपीट और हवाई फायरिंग, चार घायल

कैमूर में सोमवार को बहा में मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें लाठी-डंडे के अलावे हवाई फायरिंग भी की गई. घटना कुदरा थाना के तरुवा गांव की है. घटना में चार लोग घायल हुए हैं.
बताया जाता है कि कुछ युवक बिहार सरकार के बहा में मछली मार रहे थे. तभी गांव के कुछ लोग विरोध करने लगे कि इसमें मछली क्यों मार रहे हो. इसी बात को लेकर पहले तूं-तूं, मैं-मैं हुई. फिर दोनो तरफ से लाठी-डंडे के साथ हवाई फायरिंग भी की गई. जिसमें चार लोग घायल हो गए.
फिलवक्त, सभी घायलों का भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा भभुआ एससी-एसटी थाने में आवेदन दिया गया है. जिसे दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.