कैमूर : हाई टेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग
कैमूर में शुक्रवार को हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक किसान युवक की मौत हो गयी. घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी गांव की है.
बताया जाता है कि युवक खेत में धान बिचड़ा डालने के लिए लेकर जा रहा था. तभी रास्ते मे सड़क पर गिरे हाई टेंशन बिजली की तार उसके गर्दन में फंस गयी. जिससे करंट लगने से तत्काल मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके घर मे कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. साथ ही परिजनों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मौत हुई है, इसलिए बिजली विभाग मुआवजा की राशी दे. मृतक के बड़े भाई हरिशंकर सिंह ने कहा कि मेरे भाई के मौत का जिम्मेवार बिजली विभाग है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.