Abhi Bharat

कैमूर : निजी क्लिनिक में गर्भवती महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर लगाया शराब पीकर ऑपरेशन करने का आरोप

कैमूर के भभुआ स्थित एक निजी क्लिनिक मे गर्भवती महिला की मौत के बाद मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर ने शराब नशे में गर्भवती महिला का किया ऑपरेशन कर दिया जिससे महिला मौत हो गयी और बच्चे की भी हालत नाजूक है.

फिलहाल, बच्चे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं परिजनों के आरोप और हंगामा के सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत काराते हुए डॉक्टर को ले थाना ले गयी.बताया जाता है कि मृतका चिंकी देवी चैनपुर के महुला गांव की रहने वाली थी. जब से गर्भवती हुई तब से भभुआ सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था. सोमलवार को महिला के पेट में दर्द होने लगा तो उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने ईद को लेकर ऑपरेशन नही किया तो निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. वहां से फिर आज सदर अस्पताल भेजा गया, जहां एएनएम ने ऑपरेशन से इंकार करते हुए बताया कि उपकरण नही है, आप डॉ प्रेम रंजन के निजी अस्पताल में चले जाए, आपका इलाज हो जाएगा.

वहां जाने के बाद ऑपरेशन करने की फीस 50 हजार मांगी गई. 25 हजार जमा कराया गया पर महिला की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई और बच्चा की हालत भी नाजूक बनी हुई है. वहीं डॉक्टर ने शराब पीने की बात से इंकार किया और ऑपरेशन के बाद महिला के हार्ट अटैक होने से महिला की मौत बताया. फिलवक्त, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.