कैमूर : फेसबुक से हुई दोस्ती प्यार में बदली, पुलिस ने कराई प्रेमी-युगल की थाने में शादी
कैमूर में कोरोना काल में अनोखी शादी देखने को मिली, जहां प्रेमी युगल ने थाने में बने मंदिर में परिणय-सूत्र में बंधकर एक साथ रहने की कसमें खाई.
बता दें कि मामला कैमूर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुआरी गांव का है जहां की काजल कुमारी का रोहतास जिले के कोचस के अंदौरा निवासी अशोक से पहले फेसबुक पर फ्रेंडशिप हुई, फिर मोबाइल से बातें और उसके बाद प्यार. लेकिन, साल भर के करीब प्यार करने के बाद अशोक ने काजल से शादी करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद काजल अपनी फरियाद लेकर भभुआ महिला थाना पहुंच गई. काजल के मुताबिक फेसबुक से दोस्ती होने के बाद एकबार गलती से उसने अशोक को फोन कर दिया था, तब से उनकी मोबाइल पर बाटे होने लगी और वे मिलने भी लगे, इस दौरान अशोक ने उसके साथ सबकुछ कर दिया और बाद में शादी करने से मुकर गया.
वहीं काजल की शिकायत पर कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने दोनों के परिवारों को बुलाकर बातचीत की. पुलिस के हस्तक्षेप से दोनों परिवार शादी को राजी हो गए जिसके बाद भभुआ महिला थाना में स्थापित शिव मंदिर में थानाध्यक्ष सुशीला जयसवाल की मौजूदगी में आज उनकी शादी संपन्न हुई. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.