Abhi Bharat

कैमूर : भभुआ नगर परिषद में बिना कार्य के हुई राशि की निकासी

कैमूर में भभुआ नगर परिषद का एक नया कारनामा सामने आया है, जहां कचरे के उठाव और कम्पोस्ट तैयार करने के नाम पर लाखों रुपये के लूट खसोट का खुलासा हुआ है. यह खुलासा कैमूर डीएम के निरीक्षण के बाद हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार, भभुआ नगर परिषद से कचरे से बनने वाले वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट में बिना कार्य के लाखों रुपये का राशि का भुगतान हुआ है. कचरे के उठाव के नाम पर एजेंसी और ईओ के मिलीभगत से लूट पाट हुआ है. बताया जाता है कि जिलाधिकारी सावन कुमार ने वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट केंद्र का निरीक्षण किया तो पाया कि कई महीनों ने से कम्पोस्ट बनाने वाले यूनिट में कोई कार्य नहीं हुआ है. कचरे का उठाव हो या कचरा से बनने वाले कम्पोस्ट हो. जिसको लेकर डीएम ने यह पाया कि वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट में बिना कार्य के ही पैसे का भुगतान किया गया है, एजेंसी और कार्यपालक पदाधिकारी के मिली भगत से राशि का लूट पाट किया गया. जिसको लेकर डीएम ने एजेंसी की निविदा समाप्त करने और कार्यपालक पदाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है.

वहीं भभुआ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने बताया कि जब डीएम साहब वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण करने गए थे, उस समय यूनिट कार्य नहीं कर रहा था, उस महीने का पूरा पेमेंट एजेंसी का काटा जाएगा. बिना कार्य का कभी भी पैसे का भुगतान नहीं किया गया. वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के कम्पोस्ट का 1.5 लाख और रात्रि सफाई का 3.5 लाख राशि भुगतान किया जाता है. वहीं भभुआ नगर परिषद के पूर्व सभापति जैनेन्द्र कुमार आर्य ने बताया कि भभुआ नगर परिषद में सिर्फ लूट मची हुई है, जब हम 2018-2019 में थे तब सिर्फ 8 लाख में डोर टू डोर कचरा उठाव और कचरे से कम्पोस्ट की तैयारी की जाती थी आज 20 लाख में हो रही है, वह भी बिना कम्पोस्ट बनाए एजेंसी को राशि का भुगतान किया गया. मामला जांच का विषय है, डीएम मामले को जांच का आदेश देते हुए कार्रवाई का आदेश दिए है. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.