कैमूर : डीटीओ और पुलिस के नाम पर अवैध वसूली कर गाड़ियों को पास कराने वाले एंट्री माफिया गैंग का उद्भेदन, 10 गिरफ्तार
कैमूर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने डीटीओ और पुलिस के नाम पर अवैध वसूली कर फर्जी तरीके से गाड़ियों को पास कराने वाले एंट्री माफियाओं के गैंग का उद्भेदन कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि पुलिस ने एक टीम बनाकर 10 एंट्री माफियाओं को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से एक लाख 29 हजार नगद, आधा दर्जन से अधिक मोबाइल और तीन कारें जब्त की गई है. सभी को कुदरा थाना क्षेत्र के पछाहगंज के पास अस्थाई चेकपोस्ट पर बालू लदे ओवरलोड गाड़ियों को अवैध तरीके से पार कराते समय पकड़ा गया.
वहीं रविवार को एसपी दिलनवाज अहमद ने प्रेसवार्त्ता कर बताया कि पिछले काफी दिनों से एनएच-2 पर एंट्री माफियाओं की सक्रियता देखी जा रही थी, जिसको देखते हुए जिला में एक टीम बनाया गया. जिसमें पुलिस और डीटीओ सहित स्थानीय बीडीओ, सीओ को भी रखा गया था. देर रात्रि कुदरा थाना क्षेत्र के पक्षाहगंज के पास फोर व्हीलर से एंट्री माफिया अवैध तरीके से एनएच-2 पर दोनों लाइन में बालू लदे ओवरलोडेड वाहनों को पार करा रहे थे, जहां अधिकारियों द्वारा करवाई करने पर 10 इंट्री माफियाओं को रंगे हाथ पकड़ लिया गया और कई मौके से फरार हो गए. एसपी ने बताया कि इनके पास से तीन वाहन को जप्त किया गया, वहीं इनके पास से पैसा, मोबाइल, डायरी और एंट्री से संबंधित कई कागजात जब्त हुए हैं. साथ हीं 15 ओवरलोडेड ट्रकों को भी पकड़ा गया. सभी की जांच की जा रही है. इन कागजातों में एंट्री से जुड़े कई मोबाइल नंबर और नाम भी सामने आए हैं. गिरफ्तार एंट्री माफियाओं में से कुछ के अपराधिक इतिहास भी रहे हैं, पुलिस सब पहलू पर जांच कर रही है. इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.