कैमूर : गांव में खेल रहे बच्चों पर गिरी मिट्टी की दीवाल, चार बच्चें घायल
कैमूर जिले के जिला मुख्यालय भभुआ प्रखंड के कोहारी गांव में मंगलवार की सुबह मिट्टी की दीवाल गिरने से खेल रहे चार बच्चे दब कर घायल हो गए.
घटना के बाद सभी घायल बच्चों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मिट्टी के ढ़ेर को हटाकर बच्चों को बाहर निकाला और सदर अस्पताल भभुआ में भर्ती कराया. जहां एक बच्चे की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसको वाराणसी रेफर कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और जनप्रतिनिधियों की भीड़ अस्पताल में जुट गई. सभी इलाज की जानकारी लेते दिखे.
बताया जाता है कि भभुआ के कोहारी गांव में सुबह करीब 9:30 बजे पांच बच्चे खेल रहे थे, तभी गांव के लक्षमण सिंह के घर की मिट्टी की दीवार गिर गयी, जिसमें चार बच्चे दब गए. जिसमें एक ही घर के तीन बच्चे घायल हो गए, घायलों में अभिषेक कुमार, प्रिंस कुमार, लड़की गुड़िया कुमारी तीनों के पिता मुन्ना सिंह और गोलू कुमार पिता भरत सिंह शामिल हैं. जिसमें प्रिंस कुमार को स्तिथि गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.