Abhi Bharat

कैमूर : दुर्गावती प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मचा हड़कंप, इलाके को किया गया सील

कैमूर के मोहनिया अनुमंडल स्थित दुर्गावती प्रखंड में पहला कोरोना पाजीटिव मरीज मिलने के बाद भय का माहौल कायम हो गया है. रविवार को कैमूर प्रशासन द्वारा दुर्गावती प्रखंड के उक्त गांव को सील कर दिया गया तथा गांव मे आने वाले सभी मार्गो पर बैरियर लगा कर 24 घंटे के लिए पदाधिकारी व पुलिस की तैनाती कर दी गई है .वही गांव में आने-जाने वालों पर पाबंदी लगा दी गई है.

गौरतलब है कि सासाराम, चैनपुर और भभुआ के बाद दुर्गावती में एक महिला शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके साथ ही कैमूर जिले में शनिवार की देर शाम कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई और जैसे ही लोगों को मालूम चला कि दुर्गावती भी एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

रविवार की सुबह अनुमंडल पदाधिकारी शिवकुमार राऊत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रघुनाथ सिंह, बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून, प्रभारी सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष संजय कुमार और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शांति कुमार मांझी भारी फोर्स के साथ वहां पहुंच गए तथा जीटी रोड से उक्त गांव को जाने वाली रास्ते सहित चार जगहों पर बैरियर लगा कर गांव को सील कर दिया गया तथा गांव में आने जाने वालों पर पाबंदी लगा दी गई. कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले परिवार के 14 लोगों को पुलिस पदाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा क्वॉरेंटाइन किया गया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.