Abhi Bharat

कैमूर : बीबी की बेवफाई से पति के गृहस्थ जीवन में आया भूचाल, दो मासूमों की परवरिश हेतु कड़ाके की ठंड में मांग रहा भीख

कैमूर में पत्नी की बेवफाई ने एक पति को घुट-घुट कर मरने को विवश कर दिया है. आलम यह है कि पति अपने दो मासूम बच्चों के साथ इस कड़ाके की ठंड में भीख मांगने को विवश हैं. अपने चार साल का बेटा अंश एवं छः माह की बेटी कृति को अपने गोद में लेकर पूरे बाजार में घूम–घूम कर भीख मांग रहा है. इस दौरान वे अपनी पत्नी की गुमशुदगी का पोस्टर भी लेकर घूम रहा है.

मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के ड़हरक गांव का है, जहां का रहने वाला कृष्ण मुरारी गुप्ता अपने पत्नी के बेवफाई से परेशान है. आलम यह है कि वह घर बार छोड़कर रामगढ़ बाजार में अपनी पत्नी का पोस्टर लेकर घूम रहा है और लोगों से भीख मांग रहा है. उसकी पत्नी पिछले कई महीनों से गायब है, जिसका अभी तक कुछ पता नहीं लगाया जा सका है. कृष्ण मुरारी गुप्ता और उसकी पत्नी कैमूर जिले के ही रहने वाले हैं. दोनों की शादी 2017 में लव मैरिज से हुई थी. कृष्ण मुरारी गुप्ता जिले के रामगढ़ थाने का निवासी है. वहीं उसकी पत्नी नुआंव थाने की निवासी है. कृष्ण मुरारी गुप्ता की पत्नी शादी के एक वर्ष बाद से ही कई बार उसे छोड़ कर जा चुकी है. कई बार तो प्रशासनिक हस्तक्षेप के गृहस्थी जोड़ी को मिलाने का कार्य किया गया. अपने पहले पुत्र अंश को जन्म देने के छः माह बाद भी वह घर छोड़ के चली गयी थी. इस दौरान दोनो में खटास इस कदर उत्पन्न हुई तो वह अपने पति को किसी नुकीली चीज से हमला कर फरार हो गयी.

वहीं कृष्ण मुरारी ने बताया कि मैं अपने दोनों मासूम बच्चों के साथ भीख मांग रहा हूं ताकि इन दोनों की परवरिश एक अच्छे ढंग से हो सके. मेरी पत्नी शादी के बाद से ही मेरे ऊपर कहर बनकर टूट पड़ी है जो आज मेरी हालत भिखारी से बदतर हो गई है. दोनों बच्चों के जन्म के बाद से ही मैं अकेला परवरिश कर रहा हूं. पत्नी बच्चों को जन्म देने के बाद से ही फरार चल रही है और पांच साल में लगभग 30 से 35 बार घर से भाग चुकी है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.