कैमूर : लगातार बारिश से पानी में डूबकर सड़ गया धान का बिचड़ा, किसानों की बढ़ी परेशानी
कैमूर में पिछले तीन दिनो से लगातार हो रही बारिश ने जिले के किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. खेतो में पानी जमा हुआ है, धान के लिए खेत मे डाले बिचड़े पानी मे डूब गये हैं तो कहीं सड़ गये हैं. जिससे किसानों को फिर से बिचड़ा डालना पड़ेगा.
किसानों का कहना है अभी 15 दिन बारिश नहीं होती तो अच्छा होता, क्योंकि धान के बिचड़े ने अभी अंकुर भी नहीं लिया है और पानी से डूब गया. जिससे काफी परेशानी बढ़ गयी है. समय से बिचड़ा तैयार नहीं हुआ तो समय से धान की रोपनी भी नहीं हो पाएगी. जिससे धान की फसल में भारी नुकसान होगा.
किसानों ने बताया कि समय पर बारिश हुयी तो सभी किसान को खुशी थी कि समय पर बिचड़ा डाल देंगे तो उसका उतना ही धान के फसल में मुनाफा होगा. लेकिन, भारी मात्रा में बारिश होने से सभी बिचड़े उगने से पहले ही सड़ चुके हैं, जिससे हमारी परेशानी बढ़ गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.