Abhi Bharat

कैमूर : भभुआ सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने नई पेंशन स्किम के विरोध में मनाया ब्लैक डे,काला पट्टी बांधकर किया कार्य

कैमूर में गुरुवार को भभुआ सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने नई पेंशन योजना का विरोध करते हुए एक दिवसीय ब्लैक डे मनाया. अस्पताल के सिविल सर्जन उपाधीक्षक सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने काला पट्टी बांधकर कर नई पेंशन योजना का विरोध करते हुए कार्य किया.

वहीं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि हम लोग आज काला पट्टी बांधकर कार्य करेंगे, क्योंकि आज ही के दिन नई पेंशन योजना लागू किया गया था जिसका विरोध करते हुए सदर अस्पताल के सभी कर्मी और अधिकारी आज के दिन को ब्लैक डे के रूप में मना रहे हैं और इसी के तहत आज काला पट्टी बांधकर अस्पताल में कार्य किया जाएगा. उपाधीक्षक ने बताया कि सर्वविदित है कि आज ही के दिन दिनांक 01.09.2005 से नियुक्त बिहार राज्य के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए न्यू पेंशन स्कीम लागू हुआ था, जो अब कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है.

न्यू पेंशन स्कीम का विरोध NMOPS बिहार के बैनर तले राज्य के सभी NPS अच्छादित राज्यकर्मी दिनांक 01 सितंबर 2022 को ब्लैक रिबन लगा कर काम करने का फैसला लिया है. जिसका बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ NMOPS बिहार द्वारा घोषित ब्लैक रिबन डे का पुरजोर समर्थन करता है और संघ के सभी सदस्यों से दिनांक 01 सितंबर 2022 को काला रिबन बांधकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का अपील करता है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.