Abhi Bharat

कैमूर : डीएम-एसपी ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण

कैमूर में कोरोना के लगातार बढते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड़ पर आ गया है. जिले में अब तक 34 कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं. जिनका बुधवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी दिलनवाज अहमद ने निरीक्षण किया.

कंटेनमेंट जोन के निरीक्षण के बाद डीएम ने बताया कि हरेक कंटेनमेंट जोन को सैनिटाइज किया जा रहा है और लोगो से अपील किया जा रहा है कि लोग घरों में ही रहें. जरूरत हो तो ही घर से बाहर निकले और बाहर भी निकले तो मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें.

बता दे कि अब तक जिले में कोरोना से छः लोगो की मौत हो चुकी है जबकि पॉजिटिव मरीजों कि संख्या 346 है. जिनमे 266 मरीज ठीक हो चुके हैं. अभी भी 67 केस एक्टिव हैं. डीएम और एसपी ने कई कंटेनमेंट जोन का दौरा कर अधिकारियों को भी कई दिशा निर्देश दिया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.