Abhi Bharat

कैमूर : डीएम ने संभाला लॉकडाउन मोर्चा, लोगों से की सड़क पर अनावश्यक नहीं निकलने की अपील

कैमूर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले को लॉकडाउन किये जाने के बाद सोमवार को जिला मुख्यालय भभुआ में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने खुद लॉकडाउन का मोर्चा संभालते हुए दल-बल के साथ सड़क पर निकल लोगों को अनावश्यक बहार न निकलने की अपील की.

वहीं मीडिया से बात करते हुए कैमूर जिला अधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों का घरों में रहना बहुत जरूरी है, लोग अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें, सिर्फ जरूरत की चीजों की खरीदारी के लिए ही निकलें.

उन्होंने कहा कि सभी दुकानों को बंद कराया जा रहा है. दवा की दुकान, अस्पताल, किराना दुकान, दूध, फल और सब्जी की दुकान ही सिर्फ खुली रहेगी. बाकी सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है. अगर कोई नियम का उल्लंघन करेगा तो उनके पर कार्रवाई की जाएगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.