कैमूर : कोरोना को लेकर कल से जारी लॉकडाउन का पालन करने के लिए डीएम और एसपी ने सड़क पर उतर लोगों से की अपील
कैमूर में बुधवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी दिलनवाज अहमद ने खुद सड़को पर उतर कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक होने और कल से 31 जुलाई तक के लिए हो रहे लॉकडाउन का पालन करने की लोगों से अपील की.
डीएम ने कहा कि लॉकडाउन में कोई भी बिना वजह घर से बाहर नही निकले, जरूरत हो तो ही घर से बाहर निकले, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोगो के जरूरत के समानो की दुकाने जैसे किराना, फल, सब्जी और दवा दुकाने खुली रहेगी, बाकी सभी दुकाने बंद रहेगी. यातायात के साधन में बाइक, ऑटो और रिक्सा व चार पहिया वाहन नियम के अनुसार चलेंगे. वहीं उन्होंने कोरोना के बढ़ते कहर को देख सभी से मास्क लगाने की अपील भी की.
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर कैमूर में 10 से 17 जुलाई तक भभुआ और मोहनिया में डीएम द्वारा लॉकडाउन लगाया गया था. पर लोगो की लापरवाही के कारण जिले में कोरोना मरीजों कि संख्या बढकर 299 हो गई. हालांकि उनमें से 246 ठीक भी हो चुके हैं. केवल 66 एक्टिव केस हैं. जिले में लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. मास्क की जगह रुमाल या गमछा बांधकर चलने वालों से 50 रुपये फाइन के साथ दो मास्क दिए जा रहे हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.