Abhi Bharat

कैमूर : विदेश सहित बाहर से आये दर्जन भर लोगों को जिला प्रशासन ने रखा राहत आपदा केंद्र पर

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां बिहार में कोरोना के लगातर बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने विदेश और बाहर से आए लोगो को राहत आपदा केंद्र में रखने की व्यवस्था की है.

बता दें कि भभुआ जगजीवन राम बालिका छात्रावास, भूपेश गुप्त कॉलेज कैम्पस में राहत आपदा बनाया गया है. जहां अभी 12 लोगो को आईसोलेट पर रखा गया है. इन 12 लोगों में दुबई से आये सात लोगों, यूएई से आये एक, फ्रांस से आये एक और मुम्बई आये दो एवं दिल्ली से आये एक व्यक्ति को रखा गया है.

वहीं दूसरी ओर एक सप्ताह पहले कैमूर में अपने गाँव को आए आईशोलेट पर रह रहे लोगो ने आईशोलेशन केंद्र पर खाना-पानी की व्यवस्था सही नही होने का आरोप लगाया. वहीं केंद्र पर तैनात दण्डाधिकारी असलम अली का कहना है कि आज पहला दिन है, जल्द ही सारी व्यवस्था ठीक हो जाएगी, सभी को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.