कैमूर : लॉकडाउन में सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने की मुफ्त में अनाज उपलब्ध कराने की व्यवस्था

कैमूर में कोरोना को लेकर लगे लॉकडाउन में बिहार सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने लोगो को मुफ्त में अतिरिक्त पांच किलो राशन दिए जाने की सुविधा उपलब्ध कराई है.
बता दें कि सरकार के निर्देश पर जिले में राशनकार्डधारियों को पाँच किलों अतिरिक्त राशन फ्री में मिल रहा है. जिसे लोग अपने राशन डीलर से ले सकते हैं. इस पांच किलो से अलावे मिलने वाली राशन की निर्धारित राशि 15 रुपये देनी होगी. वहीं जिनके पास राशन कार्ड नही है उसको समाजिक कोषांग से फ्री में राशन दिया जाएगा. एक युनिट पर तीन किलों चावल और दो किलों गेंहू दिए जाएंगे जिसकी कीमत पूर्व की भांति देनी होगी, केवल अतिरिक्त मिलने वाला पांच किलो राशन फ्री में होगा.

सोमवार को कैमूर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के निर्देश पर यह व्यवस्था की गई है. वहीं उन्होंने आनाज लेते समय लोगों को सोशल डिस्टेंसी का पालन करने और मास्क लगाने की भी बातें कही. उन्होंने बताया कि रोज काम करने वाले लॉकडाउन के कारण घर में हैं, जिसको लेकर सरकार ने यह पहल की है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.