Abhi Bharat

कैमूर : जिला प्रशासन के सौजन्य से कोरबा समुदाय के बीच राशन और खाद्य सामग्री वितरित

कैमुर में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन लगातार कोविड-19 योद्धा बनकर लड़ रहा है. जिला प्रशासन द्वारा गरीब और असहाय लोगों के बीच राशन और खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है.

बता दें कि डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर डीसीओ रामश्रय राम लगातार गरीबो के बीच राशन वितरण कर रहे हैं. इसी क्रम में कैमूर पहाड़ी स्थित जिला मुख्यालय से 85 किमी दूर कर्मनाशा नदी के तट और झारखण्ड बोर्डर पर स्थित सारोदाग गांव में विलुप्त हो रहे कोरबा जातियों और असहाय गरीबो के बीच राशन वितरण किया गया, जो पूरी तरह से विकास के मामले में पीछे हैं. वहीं राशन वितरण करने आये लोगों को देखते ही उनके उदास चेहरे खिल उठे.

मौके पर पैक्स अध्यक्ष संतोष पाल, असलम, कैलाश राम व गहन सिंह सहित कई पदाधिकारियों की टीम भी मौजूद थी. अबतक पांच हजार गरीबो के बीच मुफ्त राशन दिया जा चुका है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.