Abhi Bharat

कैमूर : यूपी-बिहार कर्मनाशा बॉर्डर की समीक्षा करने पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, लोगों से की आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने की अपील

कैमूर में गुरुवार को बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय यूपी-बिहार कर्मनाशा बॉर्डर के स्थिति की समीक्षा करने पंहुचे. जहां उन्होंने कोरोना से बचाव हेतु लोगो से आरोग्य सेतू मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने की अपील की.

वहीं पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि कैमूर यूपी का बॉर्डर है, ऐसे में यहां सरकारी गाइडलाइन्स का पालन सही से हो रहा है कि नहीं उसकी समीक्षा करने आये थे. उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर सभी कार्य सरकारी गाइडलाइन्स के मुताबिक किया जा रहा है. लोगो का रजिस्ट्रेशन, स्क्रीनिंग, फ़ूड पैकेट और फिर गाड़ियों से उनके गृह जिला को रवाना किया जा रहा है.

समीक्षा के पश्चात डीजीपी ने लोगो से अपील किया कि जनता पुलिस प्रशासन की बात को माने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. साथ ही उन्होंने लोगो से आरोग्य सेतू मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने की भी अपील की और कहा कि कोरोना काल के इस विकट समय में एकजुटता से ही कोरोना को हराना है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.